Advertisment

Moradabad: दहेज और दूसरी शादी के लिए पत्नी को तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला

Moradabad: निकाह के 15 साल बाद विवाहिता को दहेज और पति के बाहर संबंधों के चलते तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 निकाह के 15 साल बाद विवाहिता को दहेज और पति के बाहर संबंधों के चलते तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामला थाना मुगलपुरा क्षेत्र का है, जहां पीड़िता रईसा ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ससुराल वाले दहेज लाने का दबाव बनाते थे

वारसीनगर निवासी रईसा का निकाह वर्ष  2010 में फाजिल, निवासी रहमतनगर गली नंबर-1 करूला, के साथ हुआ था। रईसा का आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले उस पर मायके से दहेज के लिए रुपये लाने का दबाव बनाते थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। पीड़िता के अनुसार, उसका पति फाजिल दूसरी महिलाओं के साथ भी संबंध रखता था, बावजूद इसके वह अपने परिवार को बचाने के लिए सब सहती रही।

रईसा के अनुसार, 17 मई को दोपहर 12 बजे उसके पति और देवर ने उसे बुरी तरह पीटा और कहा कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है। इसके बाद पति ने उसे तीन बार "तलाक" कहकर घर से निकाल दिया। जब पीड़िता के मायके वालों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाया गया। आरोप है कि ससुरालियों ने कहा कि यदि रईसा फिर से घर लौटी तो उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा देंगे।

एसएसपी के निर्देश पर थाना मुगलपुरा पुलिस ने आरोपी पति फाजिल समेत चार ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ 

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment