Advertisment

Moradabad: यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप लॉन्च, अब उपभोक्ता खुद बना सकेंगे बिजली का बिल, भुगतान भी होगा आसान

Moradabad: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप लॉन्च किया है। इस एप की मदद से अब उपभोक्ता न केवल घर बैठे अपना बिजली का बिल जमा कर सकेंगे

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

बिजली विभाग Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप लॉन्च किया है। इस एप की मदद से अब उपभोक्ता न केवल घर बैठे अपना बिजली का बिल जमा कर सकेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर स्वयं बिल भी बना सकेंगे। इतना ही नहीं, इस एप पर पिछले छह महीने का बिल डेटा भी मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।

बिल भुगतान की प्रक्रिया और आसान

अधिशासी अभियंता देहात वितरण खंड प्रथम आशीष लाल ने जानकारी दी कि इस एप से उपभोक्ताओं को अब पेटीएम, फोन पे जैसे थर्ड पार्टी ऐप से बिल जमा करने के बाद स्क्रीनशॉट संभालने की जरूरत नहीं होगी। एप से किया गया भुगतान सीधे यूपीपीसीएल के खाते में दिखाई देगा और उपभोक्ता को तुरंत ही भुगतान की पुष्टि का मैसेज प्राप्त होगा।

प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग और क्यूआर कोड की व्यवस्था

एप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग अब मुख्य स्थानों पर बैनर और होर्डिंग लगाने जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से रोडवेज डिपो, तहसील, कलेक्ट्रेट, मुंसिफ कोर्ट और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल हैं। इन होर्डिंग्स पर एक क्यूआर कोड भी होगा, जिसे स्कैन कर उपभोक्ता सीधे एप से जुड़ सकेंगे।

ट्रस्ट बिल की सुविधा

अधिशासी अभियंता द्वितीय अरुण कुमार के अनुसार, इस एप से उपभोक्ता स्वयं बिल बनाकर ट्रस्ट बिल के रूप में उपयोग कर सकेंगे। बिजली विभाग के कर्मचारी जरूरत पड़ने पर इस बिल की जांच भी कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

Advertisment

पहले से बेहतर अनुभव

इस एप के जरिए न केवल बिल भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित होगी, बल्कि उपभोक्ता की जानकारी और डेटा तक पहुंच भी आसान होगी। विभाग का मानना है कि यह एप उपभोक्ताओं की अनेक समस्याओं का समाधान बनेगा और डिजिटल यूपी की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Advertisment
Advertisment