/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/TyO4gz0p6ipxkwJafWBg.jpg)
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए बाल्मीकी समाज के लोग।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, मंदिर में पूजा न करने देने का लगाया आरोप
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा में सैनी समाज की ओर से पूजा करने से रोकने का वाल्मीकि समाज ने लगाया है, जिसके विरोध में आज वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुए और अपने धार्मिक संगठन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव सौंदा में एक युवक की शादी होनी थी,जिसके लिए पूजा की रस्म अदा करने के लिए युवक जैसे ही मंदिर पहुंचा तो वहां मौजूद सैनी समाज के लोगों ने युवक को पूजा करने से रोक दिया,उसको धक्का देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। गंदी गंदी गालियां देते हुए जातिसूचक शब्द भी बोले गए। वाल्मीकि समाज के लोगों को पूजा करने से रोकना निंदनीय है। यह घटना कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,आज सूबे के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा गया है,प्रशासन को जल्द ही ऐसे दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:Moradabad: लाखों की न्यू स्कूटी जलकर स्वाहा
ज्ञापन में कहा गया,वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल भी नहीं काटते नाई
ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद में वाल्मीकि समाज के व्यक्ति जय सिंह के पुत्र विशाल वाल्मीकि की शादी हिन्दू रीति रिवाज से गांव में ही बने चामुण्डा देवी मन्दिर में महिलायें तेल पूजा के लिये पहुंची थी, वहां पर मन्दिर के पुजारी व गांव के सैनी समाज के लोगों ने महिलाओं को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गन्दी गन्दी गालियों देते हुए कहा तुम लोग यहां पूजा नहीं कर सकते, हमारा मन्दिर अपवित्र हो जायेगा। अगर तुम्हारी पूजा इतनी जरूरी है तो किसी मस्जिद में जाकर कर लो। यहां हिन्दू मन्दिर में दलितों को पूजा नहीं करने दी जायेगी,वहीं मस्जिद में पूजा करने की सलाह दी जा रही है,वहीं गांव में कुछ नाईयों द्वारा वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल भी नहीं काटे जाते हैं।वाल्मीकि समाज के लोगों को कहीं और जाकर अपने बाल कटवाने जाना पड़ता है। गांव सौदा में वाल्मीकि समाज के साथ बड़ी संख्या में छुआछूत हो रही है,भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता है।
यह भी पढ़ें: Moradabad में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग एडमिट, कई की हालत गंभीर