/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/UKPCKlQwM0XSmIs2EUJC.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद के भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी संख्या UP 21 DD 0505 पर नियम विरुद्ध लगी है लाल नीली बत्ती नियम के मुताबिक़ मेयर लाल या नीली बत्ती लगाकर नहीं चल सकते हैं 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी करके सभी वाहनों पर लाल और नीली बत्तियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी, केवल कुछ विशिष्ट उच्च अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों पर ही लाल या नीली बत्ती लगाने की अनुमति है
मेयर इस सूची में शामिल नहीं हैं
देश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, न्यायधीश भी वाहन पर लाल नीली बत्ती लगाकर नहीं चलते हैं,लेकिन मुरादाबाद के भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल खुलेआम अपनी गाड़ी पर लाल नीली फ्लैशर वाली बत्ती लगाकर चलते हैं ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग की भी हिम्मत नहीं है कि वो भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल की गाड़ी पर नियम विरुद्ध लगी लाल नीली बत्ती उतार दें सोशल मीडिया पर मेयर साहब की कानून का मज़ाक बनाती वीडियो अब किसी व्यक्ति ने वायरल कर दी है। यह वायरल वीडियो कोतवाली कटघर इलाक़े के लाजपत नगर की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/jhNMrZybhDAJ7gzdWeow.jpg)
क्या बोले मेयर विनोद अग्रवाल
यंग भारत से बातचीत के दौरान विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह गाड़ी उनकी नहीं है किसी आईएएस अधिकारी की है। जब उनसे अधिकारी का नाम पूछा तब उन्होंने बताया यह वीडियो पुराना है लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है।