Advertisment

ऐप से फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 साथी गिरफ्तार

दादरी पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बनाने और लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
GREATOR NOIDA POLICE 4 ARRESTED
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता ।दादरी पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप 'ग्राइंडर' का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बनाने और लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह गिरोह 'ग्राइंडर' ऐप पर सक्रिय रहता था। वे ऐप के जरिए ऐसे लोगों से दोस्ती करते थे जो समलैंगिक थे या ऐप का इस्तेमाल करते थे। दोस्ती गहरी होने के बाद वे पीड़ितों को मिलने के लिए किसी सुनसान जगह पर बुलाते थे। 

आरोपी पीड़ितों को हथियार दिखाकर धमकाते

मुलाकात के दौरान, आरोपी पीड़ितों को हथियार दिखाकर धमकाते और उनसे पैसे, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे। पुलिस को एक पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने के बाद इस गिरोह की जानकारी मिली। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दक्ष, भूपेंद्र, जय राघव और हनी नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को उन्होंने हर्ष नाम के एक व्यक्ति को स्टेलर जिमखाना के पास कार में बुलाया था। वहां उन्होंने हर्ष को हथियार दिखाकर उसके मोबाइल फोन से जबरन 79,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। 

इस रकम में से उन्होंने 64,000 रुपये का एक आईफोन खरीदा, 15,000 रुपये नकद लिए और 24,500 रुपये एक कैफे के बारकोड पर ट्रांसफर किए थे। गिरोह ने हाल ही में हापुड़ में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति से 25,000 रुपये और सोने की चेन लूटी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी लूटे गए पैसों का इस्तेमाल अपने महंगे शौक पूरे करने और घूमने-फिरने में करते थे। ग्रेटर नोएडा पुलिस अब इस गिरोह द्वारा की गई अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

greater noida | Police | Noida Police Commissionerate |

Noida Police Commissionerate Police greater noida
Advertisment
Advertisment