/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/BfURwEMHnP0PCE2WG6DY.jpg)
Fire In Noida Sector 18: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी खबर (breaking news) सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर 18 में भीषण आग से हड़कंप मच गया है। सेक्टर 18 में वेब टावर के पास स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगी है। मंगलवार सुबह आग लगी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
VIDEO | Fire breaks out in Noida Sector 18's Krishna Apra Plaza. Fire brigade teams are on the spot rescuing people stuck in the commercial building. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/ApDA7kJ2SD
ऊपरी मंजिल पर पहुंचीं आग की लपटें
नोएड सेक्टर 18 की एक कमर्शियल बिल्डिंग के शोरूम में आग लगी है। जानकारी के मुताबिक, कृष्ण अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शोरूम में आग लगी है। आग की लपटें ऊपरी मंजिल तक जा पहुंचीं हैं। ऊपरी मंजिलों पर कई लोग मौजूद थे, जो आग की वजह से फंस गए। कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए थे, जो बिल्डिंग से बाहर निकलने के लिए मशक्कत करते नजर आए।
जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग
जान बचाने के लिए कई लोग बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आए तो कई लोग रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए नजर आए। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो गए हैं। दमकल कर्मियों और पुलिस टीम ने बिल्डिंग में मौजूद कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल घटना का कारण सामने नहीं आया है। ये बिल्डिंग नोएडा सेक्टर-18 मार्केट के पास स्थित है। आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।