/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/LY3DgdUEu5F5oqT2yQ0G.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क |नोएडा के सेक्टर 11 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फायर ब्रिगेड सर्विस को मेट्रो हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल प्रभाव से हमने यहां तीन गाड़ियां भेजी हैं। यहां आकर देखा कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई थी। इसी लिए किसी भी मरीज के निकासी की या निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। यहां के लोगों ने आग को देखते ही तुरंत सूचना दी।
Noida, Uttar Pradesh: A fire broke out early this morning at Metro Hospital in Sector 11, Noida. Three fire tenders rushed to the spot and brought the blaze under control. The fire started in the ground-floor physiotherapy unit. No casualties were reported pic.twitter.com/l8K0rX1ySJ
— IANS (@ians_india) June 11, 2025
तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया
मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग ग्राउंड फ्लोर पर फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे कहते हैं, "सुबह लगभग 8:00 बजे, फायर सर्विस यूनिट को नोएडा के सेक्टर 11 में स्थित मेट्रो अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत तीन फायर टेंडरों को स्थान पर भेजा।"
Noida, Uttar Pradesh: Chief Fire Officer Pradeep Kumar Chaubey says, "At around 8:00 AM, the Fire Service Unit received information about a fire at Metro Hospital, located in Sector 11, Noida. We immediately dispatched three fire tenders to the location..." pic.twitter.com/hTTtxnvZCl
— IANS (@ians_india) June 11, 2025
noida news | UP Fire News