Advertisment

Action: नोएडा में बिना मान्यता के हो रहा था संचालन, गुरुकुल और गौशाला पर जड़ा ताला

नोएडा के सेक्टर-115 सोरखा गांव में बिना मान्यता के चल रहे आर्य कन्या गुरुकुल और गौशाला को शिक्षा विभाग ने सील कर दिया है। यहां रह रही सभी 35 लड़कियों को सेक्टर-44 के महामाया बालिका इंटर कॉलेज में रखा गया है। उनके अभिभावकों को सूचना दी जा रही है।

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
education department
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क। 

Noida के सेक्टर-115 सोरखा गांव में education department ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता के चल रहे आर्य कन्या गुरुकुल और गौशाला को  सील कर दिया है। यहां रह रही लड़कियों को विभाग ने सेक्टर-44 के महामाया बालिका इंटर कॉलेज में रखा है। इनके अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। ऐसे में अगर अभिभावक इनको महामाया बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाना चाहते है तो दाखिला कराया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।  

सरकारी जमीन पर बना था गुरुकुल

आसपास के लोगों ने बिना मान्यता के चल रहे इस गुरुकुल की शिकायत प्रशासन से की थी। यहां आर्य कन्या गुरुकुल वेदधाम और श्री कृष्ण गौशाला संचालित हो रही थी। ये सरकारी जमीन पर बना हुआ था। यहां करीब 50 लड़कियां रहकर पढ़ाई कर रही थी। जिसमें से 15 पहले चली गई थी। ये सभी अलग-अलग राज्यों की रहने वाली है। गुरुकुल में गौशाला भी थी जिसे भी सील किया गया।

शिकायत मिलने पर जारी किया था नोटिस

इससे पहले भी गुरुकुल पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया था। डीआईओएस ने इस मामले में शिकायात मिलने पर कार्रवाई की थी। उस दौरान करीब 47 छात्राएं यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। पिछले 14 साल से इसे संचालित किया जा रहा था। इसके बाद भी गुरुकुल प्रबंधक ने मान्यता के लिए अप्लाई नहीं किया। गरुरकुल के लिए अनिवार्य है कि वह उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता ले।

Advertisment
Advertisment