नोएडा,वाईबीएन डेस्क: छात्रों के स्टार्टअप को निवेशकों से जोड़ने के लिए सोमवार को गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एम्सटरसन आई टेक प्राइवेट लिमिटेड (एआईटीपीएल) और एमिटी विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन किए गए। ये एमओयू विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरके कपूर और कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ कपिल कुमार के बीच किया गया।
निवेशक संबंध और नेटवर्किंग को भी मजबूत करेगा
कंपनी के संस्थापक कपिल कुमार ने कहा कि हमारा उददेश्य एमिटी के छात्रों द्वारा शुरुआती चरण के स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करना और फंडिंग सहायता के लिए सबसे होनहार स्टार्टअप की पहचान करके निवेशकों से जुड़ना है। एटीपीएल आइडिया-स्टेज स्टार्टअप के लिए एक माइक्रो-इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम लॉन्च करेगा और निवेशक संबंध और नेटवर्किंग को भी मजबूत करेगा। वे स्टार्टअप के लिए समय-समय पर मेंटरशिप भी करेंगे।
स्टार्टअप प्रारंभ करने में सहायक करेगा
एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डॉ संजीव बंसल ने कहा कि यह ऐतिहासिक एमओयू छात्रों एवं शिक्षकों को उनका स्टार्टअप प्रारंभ करने में सहायक करेगा। देश की अर्थव्यवस्था को और भी अधिक मजबूत बनाने में सहायक होगा। एमिटी में हम छात्रों को रोजगार प्राप्त करने वाले व्यक्ति की बजाय स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने वाले उद्यमी के रूप में विकसित करते है। डा बंसल ने कहा कि मैसर्स एम्सटरसन आई- टेक प्राइवेट लिमिटेड (एआईटीपीएल) की सहायता से हम छात्रों के स्टार्टअप विस्तार को नया आयाम प्रदान करेगें।