Advertisment

Amity University और एआईटीपीएल के बीच एमओयू, छात्रों के स्टार्टअप को मिलेगा निवेश का सहारा

नोएडा एमिटी विश्वविद्यालय ने सोमवार को गाजियाबाद की एम्सटरसन आई टेक प्राइवेट लिमिटेड (AITPL) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों के स्टार्टअप्स को निवेशकों से जोड़ना, फंडिंग उपलब्ध कराना और मेंटरशिप देना है।

author-image
Ranjana Sharma
94831b6f-cfac-43ac-ad3d-10191044eadc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नोएडा,वाईबीएन डेस्क: छात्रों के स्टार्टअप को निवेशकों से जोड़ने के लिए सोमवार को गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एम्सटरसन आई टेक प्राइवेट लिमिटेड (एआईटीपीएल) और एमिटी विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन किए गए। ये एमओयू  विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरके कपूर और कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ कपिल कुमार के बीच किया गया। 

Advertisment

निवेशक संबंध और नेटवर्किंग को भी मजबूत करेगा

कंपनी के संस्थापक कपिल कुमार ने कहा कि हमारा उददेश्य एमिटी के छात्रों द्वारा शुरुआती चरण के स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करना और फंडिंग सहायता के लिए सबसे होनहार स्टार्टअप की पहचान करके निवेशकों से जुड़ना है। एटीपीएल आइडिया-स्टेज स्टार्टअप के लिए एक माइक्रो-इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम लॉन्च करेगा और निवेशक संबंध और नेटवर्किंग को भी मजबूत करेगा। वे स्टार्टअप के लिए समय-समय पर मेंटरशिप भी करेंगे।

स्टार्टअप प्रारंभ करने में सहायक करेगा

Advertisment

एमिटी विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डॉ संजीव बंसल ने कहा कि यह ऐतिहासिक एमओयू छात्रों एवं शिक्षकों को उनका स्टार्टअप प्रारंभ करने में सहायक करेगा। देश की अर्थव्यवस्था को और भी अधिक मजबूत बनाने में सहायक होगा। एमिटी में हम छात्रों को रोजगार प्राप्त करने वाले व्यक्ति की बजाय स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने वाले उद्यमी के रूप में विकसित करते है। डा बंसल ने कहा कि मैसर्स एम्सटरसन आई- टेक प्राइवेट लिमिटेड (एआईटीपीएल) की सहायता से हम छात्रों के स्टार्टअप विस्तार को नया आयाम प्रदान करेगें।

Advertisment
Advertisment