Advertisment

Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex के सौंदर्यीकरण का काम पूरा, खेल आयोजनों को मिलेगा बढ़ावा

हॉल ही में हुए प्राधिकरण बोर्ड मीटिंग में ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल डॉक्यूमेंट पर प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी गई।

author-image
Jyoti Yadav
Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क | ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा का लगातार विकास किया जा रहा है। शहर में तमाम विकास कार्य को गति दी  जा रही है। इसी दिशा में बीते दिनों शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में व्यापक अनुरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किए गए है। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और खेल आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा। 

Advertisment

5597 करोड़ रुपये का बजट किया गया पेश

बता दें, हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 5597 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पूंजीगत भुगतान पर 292 करोड़ रुपये खर्च करने का आकलन है। जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण, ग्रेटर नोएडा ईस्ट व वेस्ट में बड़े ग्राउंड का निर्माण, सेक्टरों में मल्टीपरपज हॉल या सामुदायिक केंद्र का निर्माण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो का निर्माण, जेवर एयरपोर्ट में अंशदान आदि पर खर्च करने का लक्ष्य रखा गया। 

Advertisment

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस

हॉल ही में हुए प्राधिकरण बोर्ड मीटिंग में ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल डॉक्यूमेंट पर प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी गई। दरअसल, कॉम्प्लेक्स में लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, स्केटिंग, फुटबाल, क्रिकेट व मल्टी जिम आदि खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान समय में सिर्फ सदस्यों के लिए निर्धारित शुल्क के भुगतान पर खेल सुविधाओं का उपयोग करने का प्रावधान है। आम जनता इसका लाभ नहीं ले पा रही। खेल एकेडमी न होने के कारण सदस्यों व आमजन को खेलों का लाभ नहीं मिल पा रहा। इसे ध्यान में रखते हुए शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्स कॉम्प्लेक्स को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाने के लिए प्रस्ताव बोर्ड  के समक्ष रखा गया, जिससे मंजूरी दे दी हैं।

greater noida Greater Noida Authority greater noida industry
Advertisment
Advertisment