/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/BxM6BWOYUEq4FT0SUaTb.jpg)
नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसका मेल रात में स्कूल के एडमिन को किया गया। सुबह स्कूल खुलते ही एडमिन ने मेल चेक किया। जिसमें धमकी मिली कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है। बता दें इससे पहले 5 फरवरी को नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का एक मेल किया गया था। हालांकि आरोपी छात्र को नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
बम की धमकी का मेल आते ही स्कूल प्रबंधन की ओर से एक एडवाइजरी जारी की। जिसमें पेरेंट्स को बता दिया गया कि स्कूल को बंद किया जा रहा है। स्कूल के एडमिन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर बम स्कायड, दमकल की गाड़ियां पहुंची। स्कूल की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि किसी प्रकार की अफवाह से बचे।
छात्रों को घर वापस भेजा
ये स्कूल नोएडा का नामचीन स्कूल है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ते है। इन सभी को बसों के जरिए वापस भेजा गया। थ्रेट्स मेल मिलते ही पहले बच्चों को ग्राउंड पर एकत्रित किया गया। इसके बाद सावधानी से उनको घर भेजा गया। पुलिस द्वारा पूरे स्कूल की चेकिंग की जा रही है। बता दें 5 फरवरी को जिन स्कूलों को मेल किया गया था , उनमें हेरीटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल शामिल था।