Advertisment

नोएडा में एम्स इंटरचेंज की तर्ज पर जुड़ेंगी दो एलिवेटेड

नोएडा में चिल्ला और पुश्ता सेक्टर-से यमुना एक्सप्रेस वे तक दो एलिवेटेड रोड को एम्स इंटरचेंज की तर्ज पर जोड़ने की योजना है, जिससे ट्रैफिक सुगम होगा।

author-image
Ajit Kumar Pandey
noida Airport jawer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क ।दिल्ली, हरियाणा से Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आगरा और लखनऊ जाने वाला ट्रैफिक सीधे यमुना एक्सप्रेस वे तक जा सकेगा। इसके लिए दो एलिवेटड रोड को एक ट्रैफिक इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा।

इसे ठीक वैसे तैयार किया जाएगा जैसे दिल्ली के मेडिकल (एम्स) के पास बनाया गया है। जिन दो एलिवेटेड को जोड़ा जाएगा उसमें एक चिल्ला एलिवेटेड और दूसरी पुश्ता सेक्टर-94 से यमुना एक्सप्रेस वे तक प्रस्तावित एलिवेटड रोड है। चिल्ला एलिवेटड का निर्माण विगत माह शुरू किया गया है। 

पहले जानते हैं दोनों एलिवेटड के बारे में 

चिल्ला एलिवेटड 5.9 किमी, 892 करोड़ में बनाए जा रही है। 6 लेन की एलिवेटड रोड है। इससे 10 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा। ये रोड नोएडा प्रवेश द्वार पर लगने वाले जाम को समाप्त कर देगा। साथ ही मयूर विहार से आने वाला ट्रैफिक सीधे एक्सप्रेस वे पर आ सकेगा।

नोएडा एक्सप्रेस के ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए सेक्टर-94 यमुना पुश्ता रोड से यमुना एक्सप्रेस वे तक एक छह लेन का एलिवेटेड और 8 लेन का ग्राउंड एक्सप्रेस वे बनाया जाना प्रस्तावित है। ये एक्सप्रेस वे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डायरेक्ट लिंक भी होगा। 

महामाया के पास बनेगा इंटरचेंज 

Advertisment

इन दोनों एलिवेटड रोड को आपस में कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के एम्स पर बने इंटरचेंज की तर्ज पर महामाया फ्लाईओवर के पास एक इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसका डिजाइन कैसा होगा इसके लिए सलाहकार कंपनी का चयन किया जा रहा है। इसके बाद डिजाइन को फाइनल किया जाएगा। इन दोनों एलिवेटड के आपस में जुड़ने से दिल्ली , नोएडा  के लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा। 

क्यों लिया गया फैसला ?

प्राधिकरण के डीजीएम सिविल विजय रावल ने बताया कि इन दोनों एलिवेटड के जुड़ने से आगरा, लखनऊ और एयरपोर्ट आने जाने वाले वाहनो को नोएडा एक्सप्रेस वे नहीं आना होगा। इन रोड पर दिल्ली, हरियाणा व नोएडा से लखनऊ, आगरा, एयरपोर्ट जाने के लिए सीधा रास्ता मिलेगा। इसके अलावा के अलावा लखनऊ, आगरा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली और हरियाणा जाने वाले ट्रैफिक भी सीधे जा सकेगा। 

Noida
Advertisment
Advertisment