Advertisment

Noida में नौ नए थानों की बिल्डिंग तैयार, इसी महीने होगा उद्घाटन

 सेक्टर-63 और सेक्टर-126 थाने की नई बिल्डिंग बनकर तैयार है। अगले महीने ही दोनों थानों का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी तक दोनों थाने चौकियों से संचालित हो रहे हैं।

author-image
Jyoti Yadav
Buildings of nine new police stations ready in Noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता | सेक्टर-63 और सेक्टर-126 थाने की नई बिल्डिंग बनकर तैयार है। अगले महीने ही दोनों थानों का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी तक दोनों थाने चौकियों से संचालित हो रहे हैं। करीब 26 करोड़ की लागत से दोनों थानों की बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। जल्द ही यहां कामकाज शुरू होगा। इसके साथ ही जनपद के अन्य नए थानों की भी बिल्डिंग तैयार हो रही है। 

2022 में पांच नए थाने बनाए गए थे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2022 में पांच नए थाने बनाए गए थे। इनमें फेज वन, सेक्टर-63, सेक्टर-113, सेक्टर-126 और सेक्टर-142 शामिल है। फेज वन थाने को कोतवाली सेक्टर-20, सेक्टर-63 को कोतवाली फेज तीन, सेक्टर-113 को कोतवाली सेक्टर-49, सेक्टर-126 को कोतवाली एक्सप्रेसवे व सेक्टर-39 और सेक्टर-142 को सूरजपुर व फेज दो से निकाला गया था। कोतवाली सेक्टर-126 के भवन निर्माण के लिए 13 करोड़ के बजट का आवंटन किया गया था। लगभग इतना ही बजट सेक्टर-63 थाने के लिए भी जारी हुआ था। 

नए थानों में दी जा रही  सुविधा

नवनिर्मित थानों में आवास, बैरक, मालखाना, हवालात, सम्मेलन कक्ष, मेस, डाइनिंग हॉल, मीटिंग रूम, साइबर और महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष और डॉयल-112 कक्ष समेत मौजूद है। वर्तमान में चौकियों से संचालित हो रहे दोनों थानों से सामान नवनिर्मित भवन में पहुंचाया जा रहा है। नवनिर्मित बिल्डिंग में थाना शिफ्ट होने के बाद पूर्व ही भांति चौकियां संचालित होती रहेंगी। नए थानों का निर्माण पुलिस आवास निगम और राजकीय निर्माण निगम कर रहा है। पांचों थानों की बिल्डिंग तीन मंजिला होगी। 

जल्द ही सभी थानों का निर्माण होगा पूरा

थाना फेस वन व सेक्टर 142 का निर्माण उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड और थाना सेक्टर-63, सेक्टर-113, व सेक्टर-126 का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। इन थानों में प्रशासनिक भवन व आवासीय भवन का निर्माण अलग-अलग किया जाएगा। सेक्टर-126 थाने की बिल्डिंग के लिए जमीन नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई है। सेक्टर-126 और सेक्टर-63 थानों का उद्घाटन पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह करेंगी। फेज वन थाने की बिल्डिंग का भी काम जोरों पर है। जल्द ही इसका भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Noida  

Noida
Advertisment
Advertisment