Advertisment

Noida News: 27 नवंबर को नोएडा आएंगे सीएम योगी, शहर को मिलेंगे कई बड़े प्रोजेक्ट

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को नोएडा का दौरा करेंगे। सीएम भांजेल एलिवेटेड रोड, Waste-to-Wonder पार्क और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सुरक्षा और यातायात की तैयारियां तेज।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM yogi at Noida International Airport

File Photo

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार, 27 नवंबर को नोएडा का दौरा करने वाले हैं। हालांकि दौरे की अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है लेकिन जिस तरह से नोएडा प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और नोएडा अथॉरिटी ने तैयारियां तेज कर दी हैं उससे यह साफ है कि मुख्यमंत्री गुरूवार को शहर को कई बड़े प्रोजेक्ट देंगे। 

निजी अस्पताल में कार्यक्रम में शामिल होंगे!

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सेक्टर 50 में स्थित एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, वे शहर की कई प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला भी रख सकते हैं, जिनमें भांजेल एलिवेटेड रोड प्रमुख है। नोएडा के साथ ही सीएम योगी गाजियाबाद में कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे, ऐसा माना जा रहा है।

भंगेल एलीवेटेड रोड का होगा लोकार्पण

भंगेल एलिवेटेड रोड 608 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुकी है और हाल ही में किसान संगठनों के दवाब में जनता के लिए औपचारिक रूप से खोल दी गई थी लेकिन औपचारिक उदघाटन होना अभी बाकी है। हालांकि प्राधिकरण ने कहा था कि एलीवेटेड ट्रायल के लिए खोली गई है। एलिवेटेड रोड नोएडा, ग्रेटर नोएडा और डीएससी रोड के बीच यात्रा को काफी आसान बनाएगी।

वेस्ट टू वंडर पार्क भी जनता को सौंपेंगे योगी

एक अन्य प्रमुख परियोजना सेक्टर 94 में बने Waste-to-Wonder पार्क की है। करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क में राष्ट्रीय स्मारकों की कलात्मक प्रतिकृतियां पूरी तरह से स्क्रैप और अपशिष्ट सामग्री से बनाई गई हैं। यह परियोजना शहर की सौंदर्यात्मक दृष्टि और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।
Advertisment

दौरे को लेकर तैयार हो रहा ट्रैफिक प्लान

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा योजना तैयार करना शुरू कर दिया है। नोएडा अथॉरिटी ने प्रस्तावित मार्ग पर सफाई, पौधरोपण और धूल नियंत्रण के व्यापक उपाय शुरू कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, पार्किंग प्रबंधन, सुरक्षा जांच और वीआईपी मार्ग की व्यवस्था शुरू कर दी है।
प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि मुख्यमंत्री का दौरा सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
 noida news | cm yogi visit | Noida Authority | Bhangel Elevated Road
noida news Noida Authority Bhangel Elevated Road cm yogi visit
Advertisment
Advertisment