Advertisment

CM Yogi in Noida: इज ऑफ डूइंग बिजनेस में एक बड़ी छलांग लगाई, योगी बोले- UP शीर्ष उपलब्धि वाला राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, युवाओं की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य के अनुसार, हमने अपने अनुसंधान और विकास के माध्यम से उस प्रकार की तकनीक पर नीतियां तैयार की हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM in Noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज के आधुनिक युग की आवश्यकता के अनुसार, युवाओं की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य के अनुसार, हमने अपने अनुसंधान और विकास के माध्यम से उस प्रकार की तकनीक पर नीतियां तैयार की हैं। सीएम ने कहा कि आज हमने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में एक बड़ी छलांग लगाई है। देश के शीर्ष उपलब्धि वाले राज्य के रूप में, उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 500 से अधिक सिंगल विंडो बना रहा है। MoU मॉनिटरिंग के लिए, हमने निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से इसे आगे बढ़ाया है।"

CM Yogi ने 1000 युवाओं को बांटे ब्याज मुक्त ऋण, बोले-यूपी का सामर्थ्य देख रही देश और दुनिया

मुख्यमंत्री इन चार कंपनियों करेंगे लोकार्पण- शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चार कंपनियों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन कंपनियों में 15 हजार, 250 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन कंपनियों से 11,700 रोजगार सृजित होंगे।

yogig

नोएडा में सीफी कंपनी का डाटा सेंटर बनकर तैयार

भूखंड संख्या-बी-11, 12 और 13, सेक्टर-132 में सीफी एसकेवीए सॉफ्ट वेयर सॉल्यूशन कंपनी के डेटा सेंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने पूजा अर्चना की, उनके साथ केबिनेट मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। 27 मई 2005 में करीब 20 हजार वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया। तय समय पर निर्माण नहीं करने और अन्य वजहों से वर्ष 2019 में आवंटन निरस्त कर दिया गया। फिर इसे री-स्टोर करने के बाद 6 मार्च 2025 को क्रियाशील प्रमाणपत्र जारी किया गया। कंपनी करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी और 700 लोगों को रोजगार देगी।

Advertisment

Noida में कल सीएम Yogi Adityanath करेंगे 893 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का भूमिपूजन 

भूखंड संख्या-ए-1 और 2, सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए भूमिपूजन होगा। ये भूखंड 40 और 20 हजार वर्गमीटर के हैं। प्राधिकरण ने भूखंड का आवंटन 1 अप्रैल 2021 को किया था। नक्शे को 19 दिसंबर 2024 को मंजूरी दी गई। अब कंपनी को 2027 तक निर्माण करने का समय दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 3 हजार लोगों को रोजगार देगी।

UP में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकार, CM Yogi बोले- धैर्य से व्यवसाय कीजिए, पूंजी बढ़ती जाएगी

Advertisment

एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी का शुभारंभ

भूखंड संख्या-ए-3, सेक्टर-145 में एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनी बनकर तैयार हो चुकी है। कंपनी 19800 वर्ग मीटर के भूखंड पर बनी है। नोएडा प्राधिकरण ने 28 जुलाई 2021 को इसका आवंटन किया, जबकि 28 अक्तूबर 2024 को क्रियाशील प्रमाणपत्र दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एक हजार प्रत्यक्ष व दो हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी।

जनता दर्शन : CM Yogi ने फरियादियों से कहा- इलाज के लिए एस्टिमेट मंगा लें, सरकार करेगी मदद

सोलर कंपनी अवाडा का लोकार्पण होगा

मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक सेक्टर-16 स्थित अवाडा कंपनी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कंपनी इस परिसर में सोलर पैनल व अन्य उपकरण का निर्माण करेगी। कंपनी को करीब 50 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। यह कंपनी अब बनकर तैयार हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोगों को रोजगार देगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment