/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/3GnSrEtaeAKNqiMWcQ5v.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सोसाइटी में रहने वाली जयश्री नाम की महिला ने एक विधायक की बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयश्री का कहना है कि छोटी सी घटना के बाद वह तीन- चार महिलाओं को लेकर उनके घर पहुंचीं और बाल पकड़कर घसीटने के साथ ही मारपीट की। महिला ने बच्चों के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। मामला सूरजपुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुलिस पर सपोर्ट नहीं करने आरोप लगाया
जयश्री नाम की पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट की यह घटना शनिवार देर शाम हुई। हम उसी समय सूरजपुर थाने गए लेकिन पुलिस ने हमें सपोर्ट नहीं किया। आरोप है कि महिला के माथे पर लगी चोट से खून बहता रहा, लेकिन पुलिस नहीं पसीजी। बाद में पुलिस ने उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई के आश्वासन के साथ घर भेज दिया।
पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते, अपना नाम जयश्री बताने वाले महिला के माथे पर पट्टी साफ नजर आ रही है। महिला के साथ मारपीट का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस का कहना है कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment