/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/damac-2025-11-25-09-17-46.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। यूएई की दिग्गज रियल एस्टेट और ग्लोबल बिजनेस कंपनी दामक ग्रुप (DAMAC Group) ने भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए DAMAC Shared Services India (DSSI) की शुरुआत की है। कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट के तहत नोएडा में अपना ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) स्थापित किया है, जो आने वाले वर्षों में दामक ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय संचालन को गति देने में बड़ी भूमिका निभाएगा।
तेजी बढ़ते टेक सेक्टर ने किया आकर्षितः हुसैन सजवानी
कंपनी के संस्थापक हुसैन सजवानी ने कहा कि भारत में टैलेंट की उपलब्धता और तेजी से बढ़ते टेक-सेक्टर को देखते हुए यहां ग्लोबल सर्विस हब विकसित करना दामक की रणनीति का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा, “हम 2026 तक हाई-परफॉर्मिंग टीम तैयार करने और दामक के वैश्विक लक्ष्यों को समर्थन देने वाली अग्रणी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
शुरूआत में 250 कर्मचारी होंगे भर्ती
दामक का यह नया GCC नोएडा में प्रारंभिक चरण में 250 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देगा। कंपनी ने घोषणा की है कि 2026 तक पुणे में भी एक नया GCC शुरू किया जाएगा, जहां 100 से अधिक पेशेवरों के लिए अवसर तैयार होंगे। यह विस्तार भारत में कंपनी की दीर्घकालिक विकास योजना का संकेत है।
ह्यूमन कैपिटल क्षमता में निवेश कर रहा DAMAC
कंपनी के चीफ ह्यूमन कैपिटल ऑफिसर एम.पी. जॉन ने कहा कि दामक भारत की ह्यूमन-कैपिटल क्षमता में निवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी सर्विस-सेंट्रिक प्रणाली विकसित कर रहे हैं, जो क्षेत्रीय संचालन को नए स्तर पर ले जाएगी और हमारे काम करने के तरीके को बदल देगी।” भारत में दामक का यह विस्तार देश के आईटी और सर्विस सेक्टर के लिए रोजगार और निवेश के नए अवसर लेकर आएगा।
DAMAC Group India | Noida Industry | noida news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)