Advertisment

नोएडा की ऐस पार्कवे सोसाइटी में Dandiya Night की धूम, संगीत ने बांधा समां

नोएडा स्थित ऐस पार्कवे सोसाइटी में भव्य डांडिया नाइट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर निवासियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा और डांडिया की धुनों पर जमकर नृत्य किया।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-09-28T121657.508

नोएडा,वाईबीएन डेस्क : ऐस पार्कवे सोसाइटी में शनिवार रात डांडिया नाइट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के सैकड़ों निवासियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। गरबा और डांडिया की ताल पर झूमते कदमों ने वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया।

झूमते नजर आए लोग

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद शुरू हुए गरबा और डांडिया रास ने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक परिधान पहन मंच पर उतरे और समूह में तालमेल के साथ झूमते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने डांडिया की लय में खुद को सराबोर कर लिया।

तों की धुनों पर ऐसा माहौल बनाया

सोसाइटी के सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत की खास व्यवस्था की गई थी। डीजे ने गुजराती और बॉलीवुड गीतों की धुनों पर ऐसा माहौल बनाया कि देर रात तक सभी लोग थिरकते रहे। खास आकर्षण पारंपरिक वेशभूषा और बेहतरीन डांडिया प्रदर्शन पर दिए गए पुरस्कार रहे। विजेताओं को आयोजकों ने सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

गरबा संस्कृति से जोड़ने का अनोखा अवसर

कार्यक्रम में शामिल निवासियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और त्योहारों की खुशी को कई गुना बढ़ा देते हैं। खासकर नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया और गरबा लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अनोखा अवसर प्रदान करते हैं।

Advertisment

महोत्सव देर रात तक चला डांडिया नाइट महोत्सव

रंग-बिरंगी सजावट, चमचमाती रोशनी और मधुर संगीत के बीच डांडिया नाइट महोत्सव देर रात तक चला। इस दौरान सोसाइटी का हर कोना उत्साह और उमंग से भरा नजर आया। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द और गहरा हो सके।

Advertisment
Advertisment