/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/EXqp7b8K7IP1SQ0HyJrC.jpeg)
कलेक्ट्रट में अफसरों के साथ डीएम ने मीटिंग की Photograph: (young Bharat)
ग्रेटर नोएडा।, वाईबीएन संवाददाता।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एवं ओडीओपी योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई, जिसमें समस्त बैंकर्स, स्टेकहोल्डर एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं की वर्तमान प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। डीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की कल्याणकारी और जनहित की योजनाओं का सीधा लाभ संबंधित लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लोगों को लाभांवित किया जाए।
योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त योजना में जनपद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उस लक्ष्य के अनुरूप ही आवेदन कराते हुए पात्र लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभान्वित किया जाए।
कैंप लगाकर लोगों को अवगत कराया जाए
इसके लिए जनपद में संबंधित योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाये एवं समय-समय पर कैंप लगाते हुए योजना में पंजीकरण करा कर पात्र व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचाने कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसील एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण तथा बैंकर्स एवं स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कम ब्याज पर मिलता है लोन
केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा, इसके साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।