Advertisment

नशे में धुत महिला ने काटा हंगामा, दो साथियों के साथ cab driver के साथ की मारपीट

नोएडा के सेक्टर-113 में रविवार रात एक नशे में धुत महिला और उसके दो पुरुष साथियों (अमर और आयुष) ने कैब चालक से कैब में सिगरेट पीने से मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
images (1)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नोएडा,वाईबीएन डेस्क: शराब के नशे में धुत महिला और उसके साथियों को जब कैब चालक ने अंदर सिगरेट पीने से मना किया तो वे गाली गलौज और बदसलूकी करने लगे। कैब चालक की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके दो पुरुष साथियों के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपियों ने पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की। पूरी घटना सेक्टर-113 थानाक्षेत्र में रविवार रात को हुई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।  

Advertisment

कैब चालक के साथ की मारपीट 

सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात में एक महिला ने कैब बुक की। कैब सेक्टर-113 जाने के लिए ही बुक की गई थी। बुकिंग के आधार पर कैब चालक ने महिला को कैब में बैठा लिया। उस महिला के साथ उसके दो पुरुष मित्र भी कैब में बैठ गए। उन मित्रों के नाम अमर तथा आयुष थे। कैब चालक का कहना है कि तीनों ने ही सीमा से ज्यादा शराब पी रखी थी। कैब में बैठकर तीनों सिगरेट पीने लगे। जब कैब चालक ने सिगरेट पीने से मना किया तो तीनों ने कैब चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

पुलिस ने मामला दर्ज किया

Advertisment

कैब चालक ने इस घटना की सूचना नोएडा पुलिस को दी। नोएडा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके पर पुलिसकर्मियों द्वारा महिला और उसके साथियों को काफी समझाया गया। कैब चालक की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-113 नोएडा पर महिला और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला समेत अमर व आयुष के विरूद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई तीनों का मेडिकल कराने के बाद हुई।

घटना का वीडियो वायरल

घटना का करीब पांच मिनट का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। इसमें आरोपी महिला पुलिसकर्मियों से बहस करती हुई दिख रही है। वीडियो में थाना प्रभारी महिला को समझाने का प्रयास कर रहे हैं पर वह मान नहीं रही है। वीडियो में आसपास से गुजर रहे दो और चार पहिया वाहन के चालक रुके हुए हैं। घटना के दौरान अल्प समय के लिए यातायात बाधित हुआ। महिला और उसके साथी जब किसी कीमत पर नहीं माने तो उन्हें थाने लाया गया और यातायात को सामान्य कराया गया।

Advertisment
Advertisment