/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/975oZVeMc1ygfhSjFcja.jpg)
Photograph: (Google)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट।Crime News: थाना बिसरख क्षेत्र की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में शुक्रवार शाम को एक ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रिंकू पाल के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के विजयनगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चलाता था। पुलिस के अनुसार, रिंकू किसी काम से सोसाइटी गया था। वहां ड्यूटी पर मौजूद गार्डों ने जब उससे आने का कारण पूछा, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इसी दौरान सोसाइटी प्रबंधन के लिए कार्यरत दो मजदूरों को रिंकू पर चोरी का शक हुआ। शक के आधार पर दोनों ने उससे बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
मजदूरों ने प्लास्टिक के पाइप से की पिटाई
आरोप है कि मजदूरों ने प्लास्टिक के पाइप से रिंकू की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रिंकू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरी का शक बिना किसी ठोस प्रमाण के किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही अन्य गार्डों और श्रमिकों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।