Advertisment

Noida Authority का किसानों ने किया घेराव, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

नोएडा में भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों किसानों ने नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण आबादी की जमीन पर बने वैध मकानों को अवैध बताकर ध्वस्त कर रहा है।

author-image
Ranjana Sharma
noida authority
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, आईएएनएस: भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी और उन्होंने बैरिकेड कर किसानों को प्राधिकरण के गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए।
Advertisment

प्राधिकरण आबादी जमीन पर बने मकान तोड़ रही  

 भारतीय किसान परिषद के किसानों ने पहले से यह रणनीति तैयार कर ली थी कि वे सोमवार को नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन के लिए पहुंचेंगे और उसके बाद पंचायत करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि वो आबादी की जमीन पर बने मकानों को अवैध निर्माण बताकर तोड़ रही है। हाल ही में एक किसान की आबादी के मकान को ध्वस्त किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि किसान ने प्राधिकरण के एक अधिकारी की ओर से मांगे गए पैसे नहीं दिए। सुखवीर खलीफा ने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया था।

प्राधिकरण परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात किया 

Advertisment
 किसानों की मांगों में, 10 प्रतिशत आबादी के प्लॉट, 64.7 प्रतिशत की दर से मुआवजा, आबादी जैसी है, वैसी छोड़ी जाए आदि मांगों के साथ उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को कब तक लागू किया जाएगा, शामिल हैं। वहीं, प्राधिकरण परिसर के अलावा बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इससे पहले भी किसान लगातार प्राधिकरण पर प्रदर्शन करते रहे हैं। शनिवार को किसानों ने औद्योगिक विकास मंत्री से भी बातचीत की थी। जिसमें उनको मांगों को लेकर आश्वासन मिल चुका है। सुखवीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही भ्रष्ट अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की जाएगी। Noida Authority 
Noida Authority
Advertisment
Advertisment