Advertisment

FNG Expressway: 200 करोड़ में तैयार होगा एफएनजी के लिए यमुना नदी पर पुल

FNG एक्सप्रेसवे पर दोबारा से जल्द काम शुरू होगा। इसको लेकर हाल ही में नोएडा प्राधिकरण और PWD हरियाणा के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें बताया गया कि लोक निर्माण विभाग ओर से इस एक्सप्रेसवे की परियोजना के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

author-image
Mukesh Pandit
FNG
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।

फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे पर दोबारा से जल्द काम शुरू होगा। इसको लेकर हाल ही में नोएडा प्राधिकरण और पीडल्यूडी हरियाणा के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें बताया गया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से इस एक्सप्रेसवे की परियोजना के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। एक्सप्रेसवे की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में तीन अलांइमेंट (मार्ग) तैयार किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय द्वारा मंजूरी देने के बाद एक पर काम शुरू किया जाएगा। अब नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए यमुना पर करीब 600 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। यह पुल नोएडा के मंगरोली गांव से फरीदाबाद के लालपुर तक जाएगा। इसके आगे फरीदाबाद अपनी एप्रोच रोड बनाएगा।

200 की लागत आएगी

पुल के निर्माण में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसका वहन नोएडा प्राधिकरण और हरियाणा सरकार 50-50 प्रतिशत करेगी। साथ ही दोनों ओर की एप्रोच रोड अपने-अपने खर्चे पर तैयार की जाएगी। इसका अधिकारिक पत्र फरीदाबाद मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी की ओर से नोएडा प्राधिकरण को प्राप्त हो गया है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष के अंत तक परियोजना पर पूरी तरह से काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि एफएनजी नोएडा के छिजारसी से शुरू होकर मंगरौली तक जाएगी।  Greater Noida Authority | greater noida industry | Noida Authority | greater noida

एनएच-9 पर एलिवेटेड लूप बनेगा

छिजारसी के पीछे एनएच-9 पर एलिवेटेड लूप बनाकर इसे गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर एनएचएआई से बातचीत की जाएगी। छिजारसी कट से आगे 650 मीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। यह एलिवेटड छिजारसी से बहलोलपुर अंडरपास के पास तक होगी। इसके बनाने में 700 करोड़ का खर्च आएगा। 11 साल पहले इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की बात हुई थी। एलिवेटेड को छिजारसी गांव के ऊपर से निकाला जाएगा, जिससे नीचे की आबादी को दिक्कत नहीं होगी। इसके आगे 14.610 के किमी पर एक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। 

यह रोड 5.65 किमी की होगी

यह रोड 5.65 किमी की होगी। यह रोड हरनंदी के पुश्ता से होकर दादरी सूरजपुर छलेरा (डीएससी) रोड के ऊपर से जाएगी। इसके बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक अंडरपास बनेगा। एक्सप्रेसवे का करीब 17 किमी हिस्से का 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। यह एक्सप्रेसवे छिजारसी से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को पार करता हुआ यमुना तक करीब 23 किमी का है। एक्सप्रेस वे गाजियाबाद के एनएच-24 को नोएडा के छिजारसी, बहलोलपुर, सोहरखा, सेक्टर 112, 140, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर-168 होकर फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर निकलेगा। यह पहला एक्सप्रेसवे होगा जो तीन एनसीआर के तीन बड़े शहरों को सीधे जोड़ेगा।

हरियाणा से यूपी का सफर होगा आसान

Advertisment

आने वाले समय में इस एक्सप्रेसवे को 8 लेन तक बनाए जाने का प्लान है। इसकी अनुमानित लागत लगभग 633 करोड़ बताई जा रही है। एक्सप्रेसवे ग्रेटर फरीदाबाद में मां अमृता अस्पताल के पास से शुरू किया जाएगा, जो नोएडा में एंट्री करने से पहले लालपुर गांव के पास यमुना को पार करेगा। यहीं पर यमुना नदी पर 600 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाना है। इसका खर्च हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों मिलकर उठाएंगी।

greater noida Noida Authority greater noida industry Greater Noida Authority
Advertisment
Advertisment