/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/noida-cityzen-forum-2025-11-04-17-49-30.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। नोएडा की अग्रणी सामाजिक संस्था नोएडा सिटीजन फोरम के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. महेश अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र से उनके नोएडा स्थित आवास पर आत्मीय शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मिश्र ने अपने जीवन के कई प्रेरक संस्मरण साझा किए, जिनसे सभी सदस्यों को समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण के प्रति नयी प्रेरणा मिली।
शहर को और बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाने में सहयोगी की सराहना
बैठक के दौरान नौएडा के समग्र विकास, नागरिक सुविधाओं के विस्तार तथा शहर को और बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाने के भविष्य के प्रयासों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई। पूर्व राज्यपाल मिश्र ने नौएडा सिटीजन फोरम के प्रयासों की सराहना करते हुए यह आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी फोरम को अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करते रहेंगे। फोरम के सदस्यों ने मिश्र जी के स्नेह, समय, प्रेरक विचारों एवं मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कलराज मिश्र ने सिटीजन फोरम के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा और समाजहित में कार्य करना पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर नौएडा सिटीजन फोरम के वरिष्ठ पदाधिकारियों श्रीमती इंद्राणी मुखर्जी, श्रीमती शालिनी सिंह, चक्रधर मिश्रा एवं श्रीमती गरिमा त्रिपाठी आदि उपस्थिति रहीं। : Noida | noida news | Greater Noida News | noida city
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us