/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/6pz8NynEnwGfB4Zc4yEd.jpg)
Photograph: (File)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता।
greater noida दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) मार्ग पर कुलेसरा के पास फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के निर्माण की तैयारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहा है। इससे संबंधित प्रस्ताव दादरी विधायक ने दिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक की दबाव वाली अन्य सड़कों पर भी एफओबी का निर्माण किया जाएगा,जहां जान जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करते हैं।
शहर में ट्रैफिक से मिलेगी राहत
प्राधिकरण द्वारा सर्वे कर ऐसे स्थानों की सूची तैयारी की जा रही है। सीईओ से सैद्धांतिक मंजूरी लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहर में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्राधिकरण ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एफओबी, फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण की योजना पर जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में सीईओ एनजी रवि कुमार द्वारा सभी वर्क सर्किल के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।
विधायक दादरी ने दिया था प्रस्ताव
प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं,जहां पर हर रोज बड़ी संख्या में लोग सड़क पार करते हैं। हादसा होने की आशंका बनी रहती है। डीएससी मार्ग पर कुलेसरा में दोनों तरफ मार्केट होने की वजह से काफी भीड़भाड़ रहती है। ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है। लोगों की परेशानी को देखते हुए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने यहां एफओबी के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव प्राधिकरण में दिया है।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बनेंगे एफओबी
इस पर प्राधिकरण ने काम करना शुरू कर दिया है। श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि कुलेसरा के पास एफओबी के निर्माण का प्रस्ताव दादरी विधायक की तरफ से दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग पैदल सड़क पार करते हैं। ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस तरह अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान चिन्हित कर वहां एफओबी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सर्वे कर स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। एफओबी के बनने से पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत नहीं होगी।