Advertisment

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा, चलते ट्रक में घुसी कार, बैनेट यूनिवर्सिटी के 5 छात्र कार में थे मौजूद

ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर फतेहपुर गांव में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में बैनेट यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Mukesh Pandit
accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। थाना दादरी क्षेत्र में रामपुर फतेहपुर गांव में सोमवार को भीषण सड़क हादसा  हो गया। हादसे में बैनेट यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार में कार सामने चल रहे ट्रक से जा घुसी। कार में बैनट यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं सवार होकर दादरी की तरफ जा रहे थे। हादसे के बाद यूनिवर्सिटी में शोक की लहर है। 

5 छात्र-छात्राएं दादरी की तरफ जा रहे थे

पुलिस के अनुसार यूनिवर्सिटी के 5 छात्र-छात्राएं दादरी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में रामपुर फतेहपुर गांव के पास हाईवे पर छात्रों की कार चलते ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में कुल पांच छात्र सवार थे, जो बुरी तरह घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां छात्रा इशिका की मौत हुई है। उसके साथी अन्वी, युगराज सिंह, हर्ष और यश घायल है। सभी की हालत गंभीर है। उनका उपचार चल रहा है। सभी छात्र कार में सवार होकर निजी काम से दादरी की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

यूनिवर्सिटी में शोक की लहर

छात्रा की मौत व अन्य 4 छात्रों के घायल होने की सूचना जैसे ही यूनिवर्सिटी में पहुंची सभी सोशल मीडिया पर मैसेज पास अन करके हाल जानने में जुट गए। वही पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। : Noida | greater noida | grater noida crime | hospital near noida | Greater Noida Updates | Greater Noida News 

Greater Noida News Greater Noida Updates hospital near noida grater noida crime greater noida Noida
Advertisment
Advertisment