/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/greater-noida-1-2025-10-29-12-12-29.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी के पास मंगलवार देर शाम कार सवार आठ युवकों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित युवक सतीश भी अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार था। अचानक घात लगाकर पहुंचे आरोपियों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और जमकर पिटाई की। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमले में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
दो दिन पहले हुए था थप्पड़ कांड
पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले चूहड़पुर गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान पीड़ित सतीश ने मुख्य आरोपी विनीत के पिता को थप्पड़ मार दिया था। उसी घटना का बदला लेने के लिए विनीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया। सभी आरोपी कार में सवार होकर पहुंचे थे।
वीडियो के आधार पर बाकी हमलावरों की तलाश
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और आठ युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Breaking #ग्रेटरनोएडा
— National today media (@national1234568) October 29, 2025
दबंगों के #हौसले बुलंद,बीच #सड़क पर मचा रहे तांडव,दबंगों ने बीच सड़क पर लाठी डंडों से #युवक के साथ की जमकर मारपीट, #बीच सड़क पर गाड़ी में भी की गई #तोड़फोड़, दबंग को पुलिस का थोड़ा भी डर नहीं,बीच सड़क पर लाठी डंडों से #मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए… pic.twitter.com/TbIIhE5zXD
Greater Noida News | Noida Police Commissionerate | Crime in Greter Noida
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us