/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/katak-mahindra-bank-2025-08-05-07-50-27.jpg)
Simbolic Image
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दनकौर गांव में रहने वाले एक बेरोजगार युवक दीपक उर्फ दीपू के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ने जब अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो उसमें इतनी बड़ी रकम देखकर उसके होश उड़ गए।युवक का कहना है कि उसने दो महीने पहले ही कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था और वह केवल UPI ट्रांजैक्शन करता था। शनिवार को उसे मोबाइल पर अकाउंट में कई अरब रुपये जमा होने का मैसेज मिला। जब वह सोमवार को बैंक पहुंचा तो बैंककर्मियों ने उसे बताया कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है।
बैंक बैलेंस में दिखी इतनी बड़ी रकम कि चकरा गया सिर
दीपक के मुताबिक उसके अकाउंट में जो रकम दिखाई गई वह कुछ इस तरह थी।₹10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 राशि देखकर वह खुद भी समझ नहीं पाया कि यह कितनी बड़ी रकम है।जब उसने बैंक से जानकारी लेने की कोशिश की तो अधिकारियों ने उसे स्पष्ट जवाब नहीं दिया और अकाउंट फ्रीज की बात कहकर टरका दिया। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई।
पुलिस और आयकर विभाग ने शुरू की जांच
Advertisment
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि किसी सामान्य सेविंग अकाउंट में इतनी बड़ी रकम नहीं आ सकती। इस मामले की तकनीकी जांच की जा रही है। युवक से पूछताछ के साथ-साथ बैंक अधिकारियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस का कहना है कि बैंक मैनेजर से भी पूछताछ की जाएगी कि आखिर ये राशि कहां से आई और कैसे खाते में ट्रांसफर हुई।
फोन बंद कर बैठा युवक, लोग लगा रहे कयास
मामले के सामने आने के बाद दीपक को रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के फोन आने लगे, जिससे घबराकर उसने अपना फोन बंद कर दिया। वहीं, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, किसी ने इसे बैंक की गलती बताया तो किसी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ा।
Advertisment
क्या है मनी लॉन्ड्रिंग या तकनीकी गड़बड़ी?
आयकर विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कोई बैंकिंग त्रुटि थी, तकनीकी खामी थी या मनी लॉन्ड्रिंग का प्रयास। पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इतनी बड़ी राशि कहां से और किस माध्यम से आई।
Advertisment