/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/mH2GW2zPnI40uSwPgZsB.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। यमुना सिटी के सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में चौराहे के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सड़क पार कर रही 19 वर्षीय युवती को कंपनी की बस ने बुरी तरह रौंद दिया। हादसे के वक्त युवती की मां भी साथ में मौजूद थी, जो बाल-बाल बच गई। घायल युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
निजी कंपनी में नौकरी करती थी युवती
पुलिस के मुताबिक, मृतका इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सरस्वती एंकलेव में रहती थी और एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। रोज की तरह शनिवार सुबह भी वह अपनी मां के साथ पैदल नौकरी पर जा रही थी। तभी सेक्टर-142 के पास पीछे से तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने बस और उसके चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
अपनी आंखों के सामने बेटी को हादसे का शिकार होते देख मां बेसुध हो गई। लोगों की मदद से घायल बेटी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। Accident news | Greater Noida News | Crime in Greter Noida
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us