/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/eg5YP0xm5lNmd8oxTsEW.jpg)
Greater Noida POLICE
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता ।
greater noida crime news: नॉलेज पार्क थाने की पुलिस गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी मुठभेड़ एक बदमाश के साथ हुई, जिसमें उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश की पहचान आकाश कुमार राणा के रूप में हुई है, जिस पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताई यह कहानी...
up police: नॉलेज पार्क थाने की पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। उसे रोकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा शुरू किया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
बदमाश के कब्जे से बरामद हुए सामान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/zYEYXGx3pir6Es7Pg5Aa.jpg)
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की हीरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की। घायल आकाश कुमार राणा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में दिल्ली के ई पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट में मामला दर्ज है। आकाश कुमार राणा पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
22 फरवरी को फायरिंग का आरोप
22 फरवरी, 2025 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गौरव गिरी निजी हॉस्टल अन्नपूर्णा के संचालक पर फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गया था। इस घटना में उसने जंकी ऐप के जरिए 02 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। उसके साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस कर रही आपराधिक इतिहास की जांच
इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पर ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आकाश कुमार राणा का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें गुरुग्राम और दिल्ली में भी मामले दर्ज हैं। नॉलेज पार्क थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।