Advertisment

Greater Noida: 35 लाख की मांग पूरी न होने पर जिंदा जलाया, परिजन बोले- एनकाउंटर करो

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज लोभियों ने महिला को बेटे के सामने जिंदा जला दिया। पति सहित ससुराल वालों पर केस दर्ज, पिता ने सीएम योगी से एनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की।

author-image
Dhiraj Dhillon
File Photo Vipin and Nikki
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। Greater Noida News: सिरसा गांव में बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जलाने के मामले में बेशक पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन लोगों में रोष कम नहीं हो रहा है। मृतका निक्की के परिजनों ने योगी सरकार से मांग की है- दरिंदों का एनकाउंटर करो। इतना ही नहीं निक्की के पिता ने मामले में बुलडोजर एक्शन की भी मांग की है। परिजनों का कहना है शादी के समय दहेज में एसयूवी दी थी, बाद में मांग किए जाने पर फिर एक कार दी, लेकिन दहेज लोभियों का पेट नहीं भरा। उन्होंने 35 लाख देने की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को जिंदा जला दिया।

File Photo Nikki

निढाल सा हो गया आठ साल का बेटा 

अपनी आंखों के आगे मां को जिंदा जलते देखने के बाद आठ साल का बेटा निढाल हो गया है। उसने पुलिस को दिए बयान में पिता की कारगुजारियां तो बता दीं लेकिन उसके कोमल मन पर जो गुजर रही है, वो किसी से देखी नहीं जा रही। 

सोशल मीडिया पर वायरल है खौफनाक घटना

यह खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उसी घर में ब्याही निक्की की बहन कंचन की तहरीर पर पुलिस ने पति विपिन, सास दया, ससुर और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
Advertisment

पिता ने की योगी से एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन की मांग

निक्की के पिता भिकारी सिंह पायला ने मीडिया से बात करते हुए कहा- वे हत्यारे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए और उनका घर बुलडोजर से तोड़ देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन का किसी और महिला से संबंध था और वह निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था।

शिकायत में क्या-क्या आरोप लगे?

  • शादी में दहेज में SUV गाड़ी दी गई थी, इसके बाद भी ससुराल वाले लगातार दबाव बना रहे थे।
  • मायकेवालों ने एक और गाड़ी दी, फिर भी 35 लाख रुपये की मांग की गई।
  • गुरुवार रात पति विपिन ने पहले निक्की को पीटा और फिर पेट्रोल डालकर लाइटर से जला दिया।
  • निक्की के बेटे ने भी एक वीडियो में बताया-पापा ने मम्मी को मारा और फिर आग लगा दी।

noida crime | grater noida crime 

grater noida crime noida crime noida news greater noida
Advertisment
Advertisment