/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/handicrafts-fair-in-greater-noida-2025-10-13-09-31-27.jpg)
नोएडा, वाईबीएन डेस्क। भारत की हस्तशिल्प परंपरा को विश्व स्तर पर नई पहचान देने वाला इंडिया हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट्स फेयर (IHGF) ‘आटम 2025’ आज से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू हो गया है। यह मेला पांच दिनों तक चलेगा। मेले के 60वें संस्करण का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने किया। इस मौके पर दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा और फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष तरुण राठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
3000 उत्पादों की लगी है प्रदर्शनी
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय मेले में 110 से अधिक देशों के खरीदार शामिल हो रहे हैं। कुल 16 हॉल और 900 स्थायी शोरूमों में 3000 से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। इसमें होम डेकोर, फैशन, फर्निशिंग, फर्नीचर, इंटीरियर और लाइफस्टाइल से जुड़े उत्पादों को 16 अलग-अलग कैटेगरी में प्रदर्शित किया गया है। कुल मिलाकर हस्तशिल्प के शौकीनों के लिए यह एक बढ़िया मौका है। मेले में एक ही छत के नीचे देश भर के उत्पादों को देखने, समझने और खरीदने का मौका मिलेगा।
“वेव ऑफ प्रोग्रेस” रखा गया है थीम
EPCH अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि पिछले तीन दशकों में IHGF ने खुद को वैश्विक खरीदारों और भारतीय निर्यातकों के बीच एक विश्वसनीय सोर्सिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है। इस वर्ष मेले की थीम ‘वेव ऑफ प्रोग्रेस’ (प्रगति की लहर) रखी गई है, जो भारतीय हस्तशिल्प की विविधता और सृजनशीलता को दर्शाती है। EPCH महानिदेशक और IEML अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि यह मेला भारत और विदेशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती देने वाला एक प्रमुख मंच बन चुका है। वहीं उपाध्यक्ष सागर मेहता ने कहा कि इस मेले के माध्यम से निर्यातकों और विदेशी खरीदारों को सीधे संवाद का अवसर मिलता है, जिससे नए व्यापारिक संबंध बनते हैं।
पिछले वर्ष 33000 करोड़ का हुआ था निर्यात
मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल के अनुसार, यह आयोजन कारीगरों और उद्यमियों को नवाचार के लिए प्रेरित करता है, जबकि मेला अध्यक्ष रजत अस्थाना ने कहा कि यह भारत की युवा शक्ति और उद्यमिता की भावना को प्रदर्शित करता है।कार्यकारी निदेशक आर.के. वर्मा ने जानकारी दी कि इस बार मेला अर्जेंटीना, जापान, फ्रांस, जर्मनी, इटली, अमेरिका, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम सहित 110 देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी भव्य हो गया है। वर्ष 2024-25 में भारतीय हस्तशिल्प का कुल निर्यात 33,123 करोड़ रुपये का रहा था।
greater noida | Greater Noida News | Greater Noida Handicrafts Fair 2025