Advertisment

Greater Noida में ईसाई धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 क्षेत्र में ईसाई धर्म में मतांतरण कराने का प्रयास, चार आरोपितों पर एफआईआर दर्ज। पुलिस अमेरिकी संस्था JWORG से कनेक्शन की जांच में जुटी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Religious conversion

Simbolic Image Photograph: (Google)

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। डेल्टा-2 क्षेत्र में हिंदू महिलाओं को रुपये और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाने के आरोप में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक दंपती समेत चार लोग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शनिवार को डेल्टा-2 निवासी कपिल गर्ग के घर पहुंचे थे। उस समय घर पर उनकी पत्नी रितु गर्ग मौजूद थीं। आरोपियों ने उन्हें ईसाई धर्म अपनाने पर मोटी रकम देने का लालच दिया। तभी कपिल गर्ग मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से सभी आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया और आगे की जांच के लिए दोबारा बुलाने का नोटिस जारी किया है।

शुरूआती जांच में अमेरिकी संस्था का नाम सामने आया

पुलिस ने दिल्ली के जानकीपुरम निवासी सन्‍प्रीत और उनकी पत्नी अर्चना गोगिया, ओमिक्रोन-3 प्लूमेरिया गार्डन निवासी अनुज कुमार और सुनीता पत्नी इयानवेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चारों किसी अमेरिकी संस्था JWORG से जुड़े हो सकते हैं, जो पेंसिल्वेनिया से धर्म प्रचार करती है।

फंडिंग की जांच करने में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित कब से इस गतिविधि में शामिल हैं, उन्हें फंडिंग कहां से मिलती है और कितने लोग इस नेटवर्क से जुड़े हैं। जांच में फिलहाल किसी महिला के जबरन मतांतरण का ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Greater Noida News | Greater Noida Updates | religious conversion

religious conversion Greater Noida Updates Greater Noida News
Advertisment
Advertisment