Advertisment

Greater Noida देश का सबसे प्रदू‌षित शहर, AQI 454, गाजियाबाद दूसरे नंबर पर

नोएडा में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर। ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर बना, जहां AQI 454 दर्ज किया गया। गाजियाबाद 434 AQI के साथ दूसरे स्थान पर रहा। धीमी हवाओं, धुंध और तापमान में गिरावट से राहत की उम्मीद नहीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Pollution in Greater Noida

नोएडा, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली- एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर ने लोगों का सांस लेना मुहाल कर दिया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार शाम 4 बजे ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज हुआ । शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 454 पहुंच गया, जो सोमवार के 390 से काफी अधिक रहा और ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा, जहां एक्यूआई 434 दर्ज किया गया। नोएडा में एक्यूआई 390 दर्ज हुआ और प्रदूषण के मामले में नोएडा देश में पांचवें स्थान पर रहा। हवा न चलने और धुंध व कम होते तापमान के चलते वायु गुणवत्ता में जल्दी सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं। 

गाजियाबाद तीसरे दिन दूसरे स्थान पर बना रहा

गाजियाबाद 434 AQI के साथ लगातार तीसरे दिन देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा। वहीं, नोएडा 390 AQI के साथ देश में पांचवें स्थान पर रहा, जहां हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सोमवार को नोएडा और गाजियाबाद में AQI क्रमशः 358 और 401 पर था। कुल मिलाकर दिल्लीद्यद्य- एनसीआर में हवा सांस लेने लायक नहीं है और स्वास्थ्य विशेषज्ञ लगातार मास्क इस्तेमाल करने की सलाह के साथ अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की नसीहत दे रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा: मॉनिटरिंग स्टेशनों पर बेहद खतरनाक स्तर

UPPCB के दोनों एक्टिव मॉनिटरिंग स्टेशनों पर गंभीर स्तर की प्रदूषण स्थिति दर्ज की गई।

नॉलेज पार्क-V:

  • AQI: 480
  • PM10: औसत 480 (अधिकतम 500)
  • PM2.5: औसत 442
  • NO2: औसत 84 (अधिकतम 174)
  • नॉलेज पार्क-III:
  • AQI: 432
  • PM10: औसत 432
  • PM2.5: औसत 417
  • NO2: औसत 123 (अधिकतम 211)
Advertisment

गाजियाबाद: सभी चार स्टेशन ‘गंभीर’ स्तर पर

शाम तक गाजियाबाद के सभी चार मॉनिटरिंग स्टेशनों पर गंभीर प्रदूषण दर्ज हुआ।

  • वसुंधरा: AQI 450, PM2.5: 450, PM10: 445
  • इंदिरापुरम: AQI 437, PM2.5: 387 (अधिकतम 442), PM10: 435
  • लोनी: AQI 437, PM2.5: 413, PM10: 438
  • संजय नगर: AQI 426, PM2.5: 428 (अधिकतम 500), PM10: 394

धीमी हवाएं, धुंध और तापमान गिरने से राहत नहीं: मौसम विभाग

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कम हवा की रफ्तार, तापमान में गिरावट और लगातार बनी धुंध के कारण प्रदूषक जमीन के पास जमा होते जा रहे हैं। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम व जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया- हवा की रफ्तार 7 से 10 किमी प्रति घंटा के बीच रही। अगले कुछ दिनों में कोई बड़ा बदलाव संभव नहीं। प्रदूषण स्तर बहुत उच्च रहने की आशंका है। IMD ने आगामी 48 घंटों के लिए साफ से लेकर धुंधले आसमान का पूर्वानुमान जारी किया है। गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.5°C दर्ज हुआ] जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 24.4°C और न्यूनतम 12.1°C रहा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी की शुरुआत में ही इनवर्जन सेट हो गया है, और उत्सर्जन स्तर ऊंचा होने की वजह से पूरे सप्ताह प्रदूषण में राहत की संभावना नहीं है।

Advertisment

noida news | Greater Noida News | ghaziabad news | Pollution in Noda- Greater Noida 

ghaziabad news noida news Greater Noida News AQI Pollution in Noda- Greater Noida
Advertisment
Advertisment