/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/greater-noida-double-murder-2025-10-20-14-41-51.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। थाना जारचा क्षेत्र के गांव सैथली में सोमवार को दीवाली के दिन नाली से पानी निकालने के विवाद ने भयावह रूप ले लिया। पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतकों के परिजनों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
नाली से पानी निकालने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, गांव सैथली निवासी अनूप भाटी और उनके पड़ोसी प्रिंस भाटी, बोबी तोंगड़ निवासी आनंदपुर और मनोज नागर के बीच नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने अनूप के भतीजे दिपांशु भाटी (21) और भाई अजयपाल भाटी (55) पर गोलियां चला दीं, जिससे दोनों की मौत हो गई।
ग्रेटर नोएडा -2 पक्षों में पंचायत के बीच डबल मर्डर, 2 लोगों की मौके पर मौत, 3 लोग घायल
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 20, 2025
पंचायत के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना, मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम किया
नाली के पानी को लेकर हुआ था विवाद, जारचा इलाके के सैथली गांव में डबल मर्डर#Greaternoida@noidapolicepic.twitter.com/axEyJjK8kh
पुलिस की चार टीमें कर रही मामले की जांच
डीसीपी ग्रेटर नोएडा शाद मियां खान ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। Greater Noida News | crime news | gonda crime news | Latest Crime News | latest crime news UP | up crime news