/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/bj6TiVDBN3yBtF64LMF6.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित केंद्रीय विहार सोसायटी में रविवार देर शाम पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बीच एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन निकालने को लेकर विवाद पहले बहस में बदला और फिर हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। गोली एक व्यक्ति के पैर को छूते हुए निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एक हिरासत में, गाड़ी सीज
सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लेकर गाड़ी को सीज कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सोसायटी परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
इनपुटः आईएएनएस
Greater Noida News | Noida Police Action | Noida Police Commissionerate
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)