/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/greater-noida-fire-2025-10-07-09-35-02.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के उद्योग विहार स्थित एक प्लास्टिक निर्माण फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री मुख्य रूप से फ्रूटी जैसे पेय पदार्थों की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पाइप और सामग्री बनाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत धुएं और आग की लपटों में घिर गई। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील प्लास्टिक और पैकिंग सामग्री मौजूद होने के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया।
दमकल की 15 गाडियां मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगातार जुटे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर, दादरी और नोएडा से अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए गए हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी समय लगेगा क्योंकि फैक्ट्री के अंदर रासायनिक पदार्थ और पैकिंग मटेरियल अभी भी जल रहे हैं।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और आस-पास के क्षेत्र को एहतियातन खाली करा लिया गया है। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और पूरे घटनास्थल पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इनपुटः आईएएनएस
Greater Noida News | greater noida | fire