Advertisment

ग्रेटर नोएडा : 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और दिल्ली के रहने वाले 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। 

author-image
Mukesh Pandit
Criminal Arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और दिल्ली के रहने वाले 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ उसकी कार भी जब्त कर ली गई है।  

पुलिस ने की जवाबी फायरिंग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क पुलिस दिनांक 20 जून को सेक्टर 148 से पुश्ता के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अर्टिगा कार सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका, बल्कि कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक होने पर कार चालक का पीछा किया गया।अपने आप को घिरता देख कार चालक अपनी कार से उतरकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा है। 

पुलिस खंगाल रही है कुंडली

पुलिस उस अपराधी को अस्पताल लेकर गई है, जहां उसका इलाज हो रहा है। पुलिस उसके पुराने आपराधिक इतिहास की कुंडली को भी खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाहिद, निवासी गली नं0 11 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जाकिर नगर थाना जामियानगर, ओखला, नई दिल्ली के रूप में हुयी है। अभियुक्त थाना नॉलेज पार्क से वांछित 25000 रुपये का इनामी अपराधी है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर व 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में इस्तेमाल अर्टिगा कार को बरामद किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment