/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/file-photo-2025-11-16-17-45-20.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित बनारसी गांव के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर दो बाइकों की टक्कर के बाद एक बेलगाम ट्रैक्टर ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में देवर- भाभी समेत तीन की मौके पर ही मौत गई जबकि हादसे में दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक पर देवर- भाभी और दो बच्चे सवार थे
जानकारी के अनुसार, ऊंची दनकौर निवासी हीरालाल (25), उनकी भाभी तुलसी (36) और 12 वर्षीय भतीजी कुमकुम व 10 वर्षीय भतीजे देवा बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई और सभी सड़क पर गिर पड़े। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सभी को कुचल दिया। हादसे में हीरालाल, उनकी भाभी तुलसी और दूसरी बाइक सवार जुनेदपुर निवासी गौरव की मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया
दनकौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजन हादसे के बाद आहत हैं और स्थानीय लोग दुर्घटना को लेकर गुस्से में हैं। पुलिस का कहना है कि लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Accident in Greater Noida | Accident news | Greater Noida News
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us