/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/viral-video-clip-2025-11-24-16-01-38.jpg)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। जुनपत प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे बच्चे स्कूल प्रांगण में ईंट ढोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो देखने के बाद अभिभावकों से लेकर सामाजिक संगठनों तक सभी में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नन्हे नन्हे बच्चे मजदूरों की तरह काम कर रहे हैं, जो न केवल शिक्षा के अधिकार कानून (RTE) का उल्लंघन है, बल्कि बाल संरक्षण कानूनों के भी खिलाफ है।
मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन और प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में वर्षों से एक चपरासी नियुक्त है, लेकिन उसका कार्य बच्चों से कराया जा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनका मानसिक व शारीरिक शोषण हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की इस लापरवाही के कारण बच्चों को जोखिम में डाला जा रहा है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
बीएसए राहुल पंवार ने लिया संज्ञान, जांच बैठाई
इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पंवार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जांच समिति गठित कर दी गई है। समिति को जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी। घटना के बाद शिक्षा विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि विद्यालयों में निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों पर नियमित जांच हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
Greater Noida News | noida news | Viral Video | social media
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)