/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/stray-dogs-problem-2025-08-21-06-22-56.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, वाईबीएन डेस्क।ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी की एवेन्यू- 7 सोसायटी में रहने वाली कोमल सुजाइन नाम की महिला को पहले दो दिनों तक आवारा कुत्ते दौड़ाते रहे और तीसरे दिन पार्क से लौटते समय एक काले रंग के कुत्ते ने उनके हाथ पर काट लिया। घायल महिला ने इलाज कराने के बाद वैक्सीन भी लगवाई और अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में शिफ्ट करने की मांग की है।
बढ़ रहा है कुत्तों का आतंक
बता दें कि दिल्ली- एनसीआर में अवारा कुत्तों का आतंक एक बड़ा मुद्दा बन गया है। आए दिन अवारा कुत्तों के द्वारा किसी न किसी को काटने की खबर सामने आती रहती हैं। ग्रेटर नोएडा की गौड़ सिटी की एवेन्यू-7 सोसायटी में फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा की सोसायटीज के आसपास आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
कुत्तों के आतंक से खौफ में महिलाएं- बच्चे
महिला ने बताया कि सोसायटी में कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अक्सर एक कुत्ता भौंकता है तो दर्जनों कुत्ते एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं और घात लगाकर लोगों पर हमला कर देते हैं। इससे न केवल महिलाएं बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी खौफ में हैं।कोमल ने सुरक्षा व्यवस्था को लचर बताते हुए प्रबंधन से शिकायत की है और एक वीडियो जारी कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कुत्तों को सुरक्षित शेल्टर में भेजने की अपील की है।
Delhi NCR stray dogs | Stray Dog Attacks | Greater Noida News
Advertisment