Advertisment

Greater Noida: शादी से एक माह पहले ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत का Video Viral

ग्रेटर नोएडा के दादरी में दर्दनाक हादसा, 19 वर्षीय युवक तुषार की ट्रेन की चपेट में आकर मौत। शादी से एक माह पहले हुआ हादसा, वीडियो हुआ वायरल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Bodaki Phatak

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। Greater Noida News: अगले माह जिस घर में शहनाई बजनी थी, उस घर में अब मातम पसरा है। हम बात कर रहे है गौतमबुद्ध नगर स्थित दतावली गांव की है। इस गांव के 19 वर्षी तुषार की 22 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था। समय ने तुषार की ऐसी मत मारी की वह बाइक दौड़ाता हुए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। फाटक खुला हुआ था, लेकिन रास्ता घुमावदार और सड़क टूटी होने के कारण तुषार की बाइक फिसल गई। उसने तुरंत बाइक उठाने का भी प्रयास किया लेकिन इससे पहले ही उसे ट्रेन ने आ घेरा। बाइक छोड़कर भागने की भी कोशिश की लेकिन त‌ब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बोड़ाकी रेलवे फाटक पर हुआ हृदयविदारक हादसा

ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में रविवार को यह हृदयविदारक हादसा बोड़ाकी रेलवे फाटक पर हुआ।  पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि रेलवे फाटक खुला हुआ है कुछ ही देर में ट्रैक पर ट्रेन दनदनाती हुई गुजर जाती है।19 वर्षीय तुषार तेज रफ्तार बाइक से मिट्टी भरी सड़क पर फिसलने से बाइक समेत ट्रैक पर जा गिर जाता है। तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ जाती है। युवक भागने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रेन की चपेट में आ जाता है।

22 नवंबर को होनी थी तुषार की शादी

मृतक की पहचान दतावली गांव निवासी तुषार पुत्र ओमप्रकाश (19) के रूप में हुई है। तुषार ने हाल ही में 12वीं पास की थी और 22 नवंबर को उसकी शादी तय थी। परिवार की खुशियां इस हादसे से मातम में बदल गईं। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और लोगों से अनुरोध किया गया है कि रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन करें और बंद फाटक पार करने की कोशिश न करें।

Advertisment

Greater Noida News
Advertisment
Advertisment