/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/rabupura-hadsa-2025-11-19-14-30-20.jpg)
Photograph: (IANS)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के समय मौके पर मौजूद 10 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे के मौके बाद मौके पर चीख- पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस- प्रशासन को दी थी।
तीन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के साथ ही मलबे में दबे तीन मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बाकी मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत में लेंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी सैटरिंग नीचे गिर गई। घटना के पीछे सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कमजोर निर्माण को संभावित कारण माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है
घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और रेस्क्यू में बाधा न आए। मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर रोष और चिंता दोनों देखने को मिल रहे हैं। प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। Greater Noida News | Greater Noida Updates | Accident in Greater Noida
इनपुटः आईएएनएस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)