Advertisment

Greater Noida: महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने केस दर्ज किया

ग्रेटर नोएडा की प्रेसिथम सोसाइटी में महिला ने सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई की, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला। जानें पूरा घटनाक्रम।

author-image
Dhiraj Dhillon
Greater Noida

Photograph: (X.com)

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की प्रेसिथम सोसाइटी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला सिक्योरिटी गार्ड को बार-बार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला गार्ड का कॉलर पकड़कर उसे घसीटती है और लगातार मारपीट करती है। यह घटना 18 अक्टूबर की बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दनकौर थाना पुलिस ने पीड़ित गार्ड की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, इस विवाद की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। महिला के द्वारा सोसायटी में सुरक्षा गार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो में दिख रही महिला के लिए तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अंजू शर्मा के रूप में हुई महिला की पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला की पहचान अंजू शर्मा के रूप में हुई है, वह सुरक्षा गार्ड राजकुमार यादव को बार-बार थप्पड़ मारती और धक्का देती नजर आ रही है। यही नहीं, जब सोसाइटी के कुछ अन्य निवासी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो महिला ने उनके साथ भी अभद्रता की। पूरा घटनाक्रम सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब वायरल हो चुका है और इस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस घटना के बाद पीड़ित सुरक्षा गार्ड राजकुमार यादव ने दनकौर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला का व्यवहार पहले भी कई बार असामान्य रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

लेजर वैली में हुआ था इसी तरह का विवाद

बता दें कि रेजिडेंशियल सोसाइटीज में सिक्योरिटी गार्ड और रेजिडेंट्स के बीच झगड़े की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी में एंट्री को लेकर विवाद हिंसक रूप ले चुका है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Greater Noida News | Greater Noida Updates

Advertisment
Greater Noida Updates Greater Noida News
Advertisment
Advertisment