Advertisment

Greater Noida वेस्ट में YEIDA अधिकारी के साथ 1.24 करोड़ की ऑनलाइन ठगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यीडा के वरिष्ठ अधिकारी के साथ 1.24 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी। महिला ने व्हाट्सऐप पर दोस्ती कर निवेश के लिए दबाव बनाया। साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

author-image
Dhiraj Dhillon
Cyber Fraud Simbolic Image

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि साइबर ठगों ने इस बार एक अधिकारी को अपना निशाना बनाया है, और साइबर ठग का पैटर्न वही पुराना था, ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा होते दिखाकर और पैसा निवेश कराया और पैसे निकालने की कोशिश करने पर कुछ हाथ नहीं आया। दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी () के एक वरिष्ठ अधिकारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 1.24 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर क्राइम एसीपी विवेक रंजन राय के मुताबिक, पीड़ित 56 वर्षीय अधिकारी को एक अज्ञात महिला ने जनवरी, 2025 से 28 नवंबर तक निवेश के लिए लगातार उकसाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए।

पहले व्हाट्स के जरिए “दिव्या शर्मा” ने बढ़ाई दोस्ती

एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित को एक महिला ने व्हाट्सऐप पर गलती से मैसेज होने का दावा करते हुए संपर्क किया और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाई। उसने खुद को दिव्या शर्मा बताया और दावा किया कि वह मुंबई के जुहू वेस्ट में रहती है और दादरी वेस्ट में उसका कारोबार है। बातचीत के दौरान उसने पीड़ित से आय और कामकाज के बारे में पूछताछ की और बाद में अधिक कमाई के लिए एक कथित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने का दबाव बनाया।

भरोसा जीतने को र‌जिस्ट्रेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया

महिला ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के स्क्रीनशॉट भेजकर भरोसा दिलाया। 28 जनवरी को पीड़ित ने पहली बार 40 हजार रुपये निवेश किए और 48 हजार का कथित मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद फरवरी से नवंबर तक पीड़ित लगातार निवेश करते हुए कुल 1.24 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर बैठे। जब पीड़ित ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो फ्रॉडस्टर ने 30% रकम की मांग की। कई प्रयासों के बावजूद पैसा नहीं निकला और 28 नवंबर के बाद महिला का संपर्क पूरी तरह टूट गया, तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबरक्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 318(4), 319(2) तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

noida news | Greater Noida News | cyber crime | cyber fraud

cyber fraud noida news cyber crime Greater Noida News
Advertisment
Advertisment