/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/pRSeyqooZTdDTKkuYBHr.jpg)
Photograph: (Google)
ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना पुलिस ने 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या जमीन विवाद के चलते हुई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
3 नवंबर को हुई थी हत्या की वारदात
बता दें कि हत्या की यह वारदात 3 नवंबर को टिगरी स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के पास हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतक गौरव और उसका दोस्त लव कुमार घर के बाहर बैठे थे, तभी कुछ युवक कार से आए और लव कुमार को जबरन ले गए। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी सचिन ने गौरव पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के दौरान लव कुमार की मौत हो गई।
मुकदमें में दंगा और गैर इरादतन हत्या की धाराएं जोड़ीं
बिसरख थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में धाराओं को बढ़ाकर बीएनएस की धारा 190 (दंगा) और 105 (गैर इरादतन हत्या) जोड़ी गई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज बाल्मीकि (खेरी हाफिजपुर, दनकौर), संजय सोलंकी (जीडीए कॉलोनी, गौर सिटी-2), नितिश भाटी उर्फ जादू (दल्लूपुरा, दिल्ली), अभिषेक भाटी और ऋतिक भाटी (दोनों चक्रसेनपुर, दादरी) शामिल हैं।
प्लॉट से जुड़ा विवाद निकला हत्या की वजह
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि वारदात की जड़ एक प्लॉट से जुड़े विवाद में थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कारें, एक बाइक और पांच डंडे बरामद किए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। Crime in Greter Noida | Greater Noida News | murder case
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us