Advertisment

साइक्लोथान के चलते ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी जाम, 3 घंटे तक Traffic में फंसे रहे लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को रविवार को सुबह से ही जाम से जूझना पड़ा। इस जाम का कारण था कि एचसीएल कॉरपोरेशन द्वारा साइक्लोथान का आयोजन।

author-image
Pratiksha Parashar
greater noida trafic
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन संवाददाता। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को रविवार को सुबह से ही जाम से जूझना पड़ा। इस जाम का कारण था कि एचसीएल कॉरपोरेशन द्वारा साइक्लोथान का आयोजन। साइक्लोथान के आयोजन के कारण ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही को रोक दिया था, हालांकि इसके लिए ट्रैफिक एडवाजरी भी जारी की गई थी, लेकिन जब लोग घरों से अपने वर्क प्लेस निकले तो जाम फंसते चले गये, लोगों को एक सड़क से दूसरे सड़क पर जाने के लिए भी घंटा इंतजार करना पड़ा।

Greater Noida West traffic jam

जाम में फंसे वाहन और खाली सडकों पर साइक्लोथान का आयोजन…

Advertisment

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। इस रोड पर साइक्लिंग इवेंट्स, साइक्लोथान का आयोजन एचसीएल कॉरपोरेशन ने किया था। जो सुबह 5 बजे से 10 तक गौर सिटी मॉल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट किसान चौक से 130 मी रोड होकर, इटेहरा गोल चक्कर, एक मूर्ति गोल चक्कर होते हुए डी पार्क चौकी के आगे स्पर्श ग्लोबल स्कूल के सामने से यू टर्न कर वापस गौर सिटी मॉल पर खत्म होना था। लेकिन कार्यक्रम में देरी से होने और पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर लोगों की आवाजाही को रोका, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई और लोगों को तीन घंटे तक भीषण जाम का सामना करना पड़ा।

traffic update Noida greater noida
Advertisment
Advertisment