Advertisment

Ecovillage-1 में मेंटेनेंस स्टाफ की गुंडागर्दी, रेजिडेंट्स के साथ की मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में मेंटेनेंस स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों द्वारा रेजिडेंट्स के साथ की गई मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना उस वक्त हुई जब निवासी खराब लाइट की शिकायत करने मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे।

author-image
Jyoti Yadav
Hooliganism by maintenance staff in Ecovillage-1 assaulted residents four accused arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, आईएएनएस। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 हाउसिंग सोसायटी में एक बार फिर हंगामा और मारपीट का वीडियो सामने आया है। यह मारपीट मेंटेनेंस स्टाफ और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वहां रहने वाले रेजिडेंट के साथ की है। डंडों और लात घूंसों से सोसायटी के निवासियों को मारा गया। इसके बाद पुलिस शिकायत हुई और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सुपरटेक इकोविलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी

जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इकोविलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ स्थानीय निवासी खराब लाइट और सुविधाओं को लेकर मेंटेनेंस ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे। लेकिन शिकायत सुनने की बजाय, मेंटेनेंस एजेंसी 'ग्रेविटी' के स्टाफ ने रेजिडेंट्स के साथ खुलेआम बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी। घटना थाना बिसरख क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस स्टाफ ने रेजिडेंट्स को गालियां दीं और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना बिसरख की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए मेंटेनेंस स्टाफ कर्मियों में रविन्द्र (निवासी सेक्टर-3, बी ब्लॉक, बिसरख), सोहित (निवासी ग्राम दुजाना, बादलपुर), सचिन कुन्तल (निवासी मथुरा, वर्तमान पता अवध अपार्टमेंट, बरौला, सेक्टर-49, नोएडा) और विपिन कसाना (निवासी ग्राम नगला सैंथली, थाना जारचा) शामिल हैं। सभी की उम्र 27 से 33 वर्ष के बीच है। इस घटना से सोसायटी के निवासियों में रोष है।

मेंटेनेंस एजेंसी की लगातार बढ़ रही लापरवाही

Advertisment

उनका कहना है कि ग्रेविटी मेंटेनेंस एजेंसी लगातार लापरवाही बरत रही थी और जब लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुंचे, तो उन्होंने गुंडागर्दी पर उतरकर मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय निवासियों ने एजेंसी को हटाने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन इस पर सख्त कदम नहीं उठाता, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं।  

noida news 

noida news
Advertisment
Advertisment