Advertisment

Greater Noida: शराब तस्कर के घर में मिला बीयर का जखीरा, 45 हजार से ज्यादा बीयर बोतलें मिलीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 स्थित एक आवासीय मकान में आबकारी विभाग और बिसरख पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया। छापेमारी में 1911 पेटी बीयर (कुल 45,855 बोतल/कैन), 435 बोतल अंग्रेजी शराब और 56 फर्जी स्टीकर बरामद किए गए।

author-image
Pratiksha Parashar
beer stock in greater noida
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्रेटर नोएडा, वाईबीएन डेस्कग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 स्थित एक आवासीय मकान में बिसरख कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया। रविवार रात कार्रवाई के दौरान मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान अयोध्या जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्कीपुर निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

बीयर की 1911 पेटियां मिलीं

छापेमारी के दौरान अवैध शराब का बड़ा जखीरा मिला। टीम को छापेमारी में बीयर की 1911 पेटियां मिलीं, जिनमें कुल 45,855 बोतलें और कैन शामिल हैं। इसके अलावा, 435 बोतलें अंग्रेजी शराब और 56 फर्जी शराब स्टीकर भी जब्त किए गए। बरामद बीयर की अधिकतर बोतलें एक्सपायर हो चुकी थीं, जिन्हें आरोपी फर्जी स्टीकर लगाकर बाजार में खपाने की फिराक में था।

क्या था प्लान?

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के बाद बची हुई शराब को सस्ते दामों पर ठेकों से खरीदकर फर्जी तरीके से बाजार में बेचने की योजना बना रहा था, ताकि मोटा मुनाफा कमाया जा सके। तस्कर फर्जी स्टीकर लगाकर शराब के साथ बीयर को ठिकाने लगा रहा था।

सूचना पर छापेमारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 स्थित सी-429 नंबर के एक मकान में अवैध शराब भंडारण की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग सतर्क हुआ। इसके बाद विभाग ने बिसरख कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर रविवार रात उस आवासीय परिसर पर छापा मारा और मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आवासीय मकान का उपयोग अवैध रूप से शराब के गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। greater noida | noida news 

greater noida noida news
Advertisment
Advertisment