/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/9omATuQBIRcqGTA13kXR.jpg)
नोएडा, वाईबीएन नेटवर्क
हफ्ते के पहले दिन ही सोमवार, 10 फरवरी को नोएडा की सड़कों पर भारी जाम का सामना लोगों को करना पड़ा। नोएडा के सेक्टर 94 में यमुना से दिल्ली के कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा रहा। यह जाम बार्डर पर रेड लाइट और टोल टैक्स की वजह से लगा रहा। सोमवार को जब लोग दफ्तर के लिए घरों से निकले तो सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखी।
बता दें इस रास्ते पर अक्सर पीक ऑवर्स में अक्सर जाम लगा रहता है। जिसकी वजह से लोगों के ईंधन का काफी नुकसान भी होता है। वायु और ध्वनि प्रदूषण होता है। समय और पैसों की बर्बादी होती है। बावजूद इसके समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
ये हैं जाम के हाटस्पाट
यातायात पुलिस ने व्यस्त समय में जाम के हाटस्पाट बनने वाले स्थानों को चिह्नित किया है। उनमें डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाला लूप, दलित प्रेरणा स्थल पर जीआइपी की ओर से उतरने वाला लूप, नोएडा सेक्टर-18 गुरुद्वारा के सामने, सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे, बोटेनिकल गार्डन मेट्रो के सामने, सेक्टर-37 चौक, सेक्टर-44 गोलचक्कर कट, मयूर स्कूल गोलचक्कर, चरखा गोलचक्कर शामिल है।
इसके अलावा कालिंदी बार्डर, हाजीपुर अंडरपास, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल गोलचक्कर, महर्षि आश्रम चौक, सेक्टर-52 मेट्रो, सेक्टर-71 यूटर्न फेज तीन थाने के सामने, सेक्टर-60 से 18 की ओर एलिवेटेड चढ़ने वाला लूप, एलिवेटेड से सेक्टर 60 की ओर उतरने वाला लूप, सेक्टर-59 मेट्रो के नीचे, मामूरा यूटर्न, लेबर चौक, माडल टाउन गोलचक्कर, छिजारसी एसजेएम तिराहा है।